श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय विद्यानगरी चुडैला, झुन्झुनू के माननीय कुलाधिपति श्री विनोद जी टीबडेवाला भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिकता में अत्यन्त रुचि व श्रद्धा रखते है। वो चाहते हैं कि इस कलिकाल में वेदों के ज्ञान और भारतीय संस्कृति, संस्कार की सरिता आने वाली पीढी में निरन्तर प्रवाहित होती रहे। वेद जो ज्ञान की अमूल्य निधि है इसका संरक्षण संवर्द्धन होता रहे। इस हेतु माननीय विनोद जी टीबडेवाला की प्रेरणा व मार्गदर्शन से इस वेदविद्यालय की स्थापना ज्येष्ठ कृष्ण दशमी, रविवार विक्रमसम्वत् २०७५ तदनुसार ८ जुलाई २०१८ को हुई। जिसमें अभी वर्तमान में प्रथमवर्ष में ५, द्वितीय वर्ष में ५, चतुर्थ वर्ष में २, पंचम वर्ष में ३, कुल १५ छात्र अध्ययनरत है।