वेद विधालय में प्रवेश की प्रकिया इस प्रकार हैं।
कम से कम पांचवी कक्षा उत्तीर्ण हो।
प्रवेश के समय न्यूनतम ८ से ११ वर्ष की आयु हो।
प्प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्र अभिभावक सहित वेदविद्यालय में आकर के आचार्यजी को प्रवेश आवेदनपत्र पूरित करके देना होगा।
प्रवेश प्राप्ति हेतु वेदविद्यालय की आवेदनपत्र की नियमावली पर अभिभावकों की स्वाक्षरी तथा अपनी अन्य सभी समुचित जानकारी देना आवश्यक है।
प्रवेश हेतु निम्नलिखित स्तरों पर छात्र का परीक्षण होगा, उस के बाद संस्था का निर्णय प्रवेश कायम करेगा:-